In search of growing intelligences with smart & hard work for golden future to the India`s Childs Since 2007.
(Quality Management System)
AHF ISO 9001: 2015 CERTIFIED ORGANISATION
Certificate Number: QMS/22N2559
"IN-UP42963370700935W"
सिर्फ उनके लिए जो खतरों से खेलने का साहस रखते हों (Only for them who have confidence to face Difficulties)
Welcome to Akhand Hind Fauj

एएचएफ में प्रवेश पाने के लिए आवश्यक सामग्री व योग्यताएं

सर्वप्रथम उम्र के अनुसार निर्धारित सफल दौड और शारीरिक मापदंड पूरा करने पर आप एएचएफ के सदस्य बन सकते हैंl
दौड़ प्रपत्र संख्या यदि आप पास है तो आधार कार्ड, राष्ट्रीय कृत बैंक खाते की पासबुक, एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, स्वयं के हस्ताक्षर व अभिभावक के हस्ताक्षरl
प्रवेश के लिए ऑनलाइन फार्म शुल्क मात्र ₹500 जनपद से एएचएफ 120 छात्र-छात्राओं का चयन करता है जिसकी उम्र 12 से 17 वर्ष के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैंl
विद्यार्थियों से निम्नतम दौड़ अपेक्षित है l
उम्र 12 वर्ष से 15 वर्ष के लिए 800 मीटर दौड़ l
उम्र 16 वर्ष से 17 वर्ष के लिए 1200 मीटर की दौड़ अपेक्षित हैl
नियमानुसार किसी भी प्रकार से विकलांग (दिव्यांग) छात्र /छात्रा प्रवेश का पात्र नहीं है l
शारीरिक रूप से कमजोर छात्र/ छात्राएं आवेदन ना करें l
फार्म भरने तक प्रवेश प्रपत्र संख्या व कार्ड यानी ACN No अपने साथ रखेंl
आपका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही होगा l
प्रवेश दौड़ के दिन छात्र-छात्राएं जलपान करके ही आए l
साप्ताहिक परेड संगठन की व्यवस्था के अनुसार किसी भी दिन आयोजित की जा सकती है l
प्रतिभागी अपने अभिभावकों के साथ ही उपस्थित हो अन्यथा प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे l
प्रवेश दौड़ में आप की लिखित परीक्षा होगी अतः सामान्य जानकारी के साथ-साथ ए एच एफ संगठन की पूर्ण जानकारी वेबसाइट www.ahf.in.net/ से प्राप्त करके आए
इच्छुक विद्यालय अपने यहां एचएफ की यूनिट खोलने के लिए संपर्क कर सकते हैं यदि वह निर्धारित मानक पूरा कर सकें तो एएचएफ यूनिट शुरू की जा सकती हैl
एएचएफ भर्ती अधिकारी किसी भी प्रकार के बदलाव संशोधन के लिए स्वतंत्र हैl ए एच एफ भर्ती अधिकारी का निर्णय व वहां के विभाग कमांडर या संबंधित पदाधिकारी का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा l
अखंड हिन्द फौज के संस्थापक: राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी
अखंड हिन्द फौज की स्थापना: 23 जनवरी 2007
अखंड हिन्द फौज के निर्देशक: राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी
अखंड हिन्द फौज का कार्यक्षेत्र: संपूर्ण भारतवर्ष एवं पौराणिक भारत और आर्यावर्त क्षेत्र
अखंड हिन्द फौज के प्रेरणास्रोत/मार्गदर्शक:
  1. भारतमाता के पुत्र महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आजाद हिन्द फौज के सेनापति, महान क्रांतिकारी आदरणीय सुभाषचंद्र बोस
  2. अखंड भारत के प्रणेता आचार्य चाणक्य (विष्णु गुप्त जी)
अखंड हिन्द फौज का नारा : अखंड भारत जय हिन्द
अखंड हिन्द फौज मे छात्र छात्राओ के लिए सम्बोधन शब्द: जय हिन्द (कैडेट)

v[k.M fgUn QkSt ds mn~ns’;

(Aims of AHF)

  1. Nk=@Nk=kvksa es cpiu ls gh f’k{kk ds LkkFk lkFk fo|ky; vodk’k ds le; ru] eu] /ku ls ns’k dks lefiZr gks ,oa ’kkjhfjd] ekufld o ckSf/nd fodkl ,oa ns’k ds izfr LokoyEch o tkx:d ,oa ftEesnkj ukxfjd cukukA
  2. lHkh Nk=@Nk=kvksa dks fo|ky;ksa ds ek/;e ls de ls de 1 ls 3 o"kksZa dk lSfud izf’k{k.k iznku djkukA
  3. ns’k ds ;qokvksa esa pfj=] lkgp;Z] lSfud vuq’kklu] usr`Ro] lSfud jhfr uhfr] jksekap] LiksVZeSuf’ki rFkk fu%LokFkZ lsok Hkko dk lapkj dj v[k.M Hkkjr fuekZ.k dk ladYi djukA
  4. laxfBr izf’kf{kr o izsfjr ;qokvksa dk ,d ekuo&lalk/ku rS;kj djuk] thou ds izR;sd {ks= esa usr`Ro iznku djuk o ns’k dh lsok ds fy, lnSo rRij jgukA
  5. l’kL= lsuk esa thfodk ¼dSfj;j½ cukus ds fy, ;qokvksa dks iszfjr djus gsrq mfpr okrkoj.k iznku djuk ,oa vPNs vkQhljks dh deh dks iwjk djukA

v[k.M fgUn QkSt dk /;s;

(Motto of AHF)

^^,drk v[k.Mrk vkSj vuq’kklu^^

(Unity Integrate & Discipline)

(सिर्फ उनके लिए जो खतरों से खेलने का साहस रखते हैं)

(Only for them who have confidence to face difficulties.)

vuq’kklu dh fo’ks’krk;sa

(Cardinals of AHF Discipline)

  1. eqLdqjkrs gq;s vkKk dk ikyu djksA (Obey with Smile)
  2. le; ds ikcUn jgks (Be Punctual)
  3. fu%ladksp dBksj ifjJe djksA (Hard Work with out fuss)
  4. cgkus u cukvks ,oa >wB er cksyks (Make no excuses and tell no lies)

अखण्ड हिन्द फौज के जय हिन्द के लिए शपथ

‘‘मैं ....................................................................प्रतिज्ञा करता हूँ कि राष्ट्रीय चरित्र,संस्कृति,व जीवन मूल्य एवं गौरवशाली इतिहास की गरिमा, एकता व अखण्डता बनाए रखने के लिए सच्चाई और श्रद्धा से अपने देश की निःस्वार्थ सेवा करूंगा तथा अखण्ड हिन्द फौज के नियमों तथा अधिनियमों का पालन करूंगा और अपने कमाण्डिंग ऑफिसर के आदेश के अनुसार हर परेड पर व कैम्प में पूर्ण शक्ति के साथ सम्मिलित रहूँगा। जय हिन्द

अखण्ड हिन्द फौज का झण्डा (AHF Flag)

ए0एच0एफ0 एक स्वयं सेवी व आजाद हिन्द फौज के क्रिया कलापो व उनके उद्देश्यो को अनुशरण करने वाला संगठन है। इसीलिए इसका झण्डा तिरंगे के समान तीन रंग की पट्टियों में बंटा हुआ है। इसमें सबसे ऊपर केशरिया रंग की पट्टी, बीच में श्वेत रंग की पट्टी में दहाडते हुए शेर का निशान तथा नीचे हरे रंग की पट्टी होती है। झण्डे के बीच मे दहाडते हुए शेर के साथ ए.एच.एफ. शब्द लिखा है। नीचे हिन्दी भाषा में ए0एच0एफ0 का आदर्श वाक्य ‘एकता अखण्डता तथा अनुशासन लिखा है।

AHF गीत (AHF Song)

वन्दे मातरम्
सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम्
शस्यशामलां मातरम् ।
शुभ्रज्योत्स्नापुलकितयामिनीं
फुल्लकुसुमितद्रुमदलशोभिनीं
सुहासिनीं सुमधुर भाषिणीं
सुखदां वरदां मातरम् ।। १ ।।
वन्दे मातरम् ।

कोटि-कोटि-कण्ठ-कल-कल-निनाद-कराले
कोटि-कोटि-भुजैर्धृत-खरकरवाले,
अबला केन मा एत बले ।
बहुबलधारिणीं नमामि तारिणीं
रिपुदलवारिणीं मातरम् ।। २ ।।
वन्दे मातरम् ।

तुमि विद्या, तुमि धर्म तुमि हृदि,
तुमि मर्म त्वं हि प्राणा:
शरीरे बाहुते तुमि मा शक्ति,
हृदये तुमि मा भक्ति,
तोमारई प्रतिमा गडि मन्दिरे-मन्दिरे मातरम् ।। ३ ।
। वन्दे मातरम् ।

त्वं हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी
कमला कमलदलविहारिणी वाणी विद्यादायिनी,
नमामि त्वाम् नमामि कमलां
अमलां अतुलां सुजलां सुफलां मातरम् ।। ४ ।।
वन्दे मातरम् ।

श्यामलां सरलां सुस्मितां
भूषितां धरणीं भरणीं मातरम् ।। ५ ।।
वन्दे मातरम् ।।

ए0एच0एफ0 घोष गीत (AHF Band Song)

कदम कदम बढ़ाये जाए खुशी के गीत गाये जा
ये जिन्दगी है क़ौम कीए तू क़ौम पे लुटाये जा

तू शेर.ए.हिन्द आगे बढ़ए मरने से तू कभी ना डर
उड़ा के दुश्मनों का सरए जोश.ए.वतन बढ़ाये जा
कदम.कदम बढ़ाये जाण्ण्ण्

तेरी हिम्मत बढ़ती रहेए खुदा तेरी सुनता रहे
जो सामने तेरे अड़ेए तो ख़ाक में मिलाये जा
कदम.कदम बढ़ाये जाण्ण्ण्

चलो दिल्ली पुकार केए गम.ए.निशां सम्भाल के
लाल किले पे गाड़ केए लहराये जाए लहराये जा
कदम.कदम बढ़ाये जाण्ण्ण्
तेरे लिए तेरे वतन की खाक बेक़रार है
हिमालया की चोटियों को तेरा इंतज़ार है
वतन से दूर है मगरए वतन के गीत गाये जा
कदम.कदम बढ़ाए जा ख़ुशी के गीत गाये जा
ये ज़िन्दगी है कौम कीए तू कौम पे लुटाये जा

बड़ा कठिन सफ़र है ये बड़े कठिन है रास्ते
मगर ये मुश्किलें हैं क्या सिपाहियों के वास्ते
तू बिजलियों से खेल आँधियों पे मुस्कुराए जा
कदम.कदम बढ़ाए जाण्ण्ण्

बिछड़ रहा है तुझसे तेरा भाई तो बिछड़ने दे
नसीब कौम का बने तो अपना घर उजड़ने दे
मिटा के अपना एक घर हज़ार घर बसाए जा
कदम.कदम बढ़ाए जाण्ण्ण्

ए0एच0एफ0 गान

--First stanza--
Subh sukh chain ki barkha barse, Bharat bhaag hai jaaga.
Punjab, Sindh, Gujarat, Maratha, Dravid, Utkal, Banga,
Chanchal sagar, Vindhya, Himalaya, Neela Jamuna, Ganga.
Tere nit gun gaayen, Tujh se jivan paayen,
Har tan paaye asha.
Suraj ban kar jag par chamke, Bharat naam subhaga,
Jai Ho! Jai Ho! Jai Ho! Jai, Jai, Jai, Jai Ho!
--Second stanza--
Sab ke dil mein preet basaaey, Teri meethi baani.
Har sube ke rahne waale, Har mazhab ke praani,
Sab bhed aur farak mita ke, Sab gaud mein teri aake,
Goondhe prem ki mala.
Suraj ban kar jag par chamke, Bharat naam subhaga,
Jai Ho! Jai Ho! Jai Ho! Jai, Jai, Jai, Jai Ho!
--Third stanza--
Subh savere pankh pakheru, Tere hi gun gayen,
Baas bhari bharpur hawaaen, Jeevan men rut laayen,
Sab mil kar Hind pukare, Jai Akhand Hind ke nare.
Pyaara desh hamara.
Suraj ban kar jag par chamke, Bharat naam subhaga,
Jai Ho! Jai Ho! Jai Ho! Jai, Jai, Jai, Jai Ho!

Note: इसकी जगह पर भारतीय राष्ट्रगान भी गाया जा सकता है

,0,p0,Q0 ,drk ea=

;a oSfndk ea= n`’k% iqjk.kk ]
bUnªa ;ee~~ ekrfjLoku ekgwA
osnkar uksfuoZpuh;esde]
;a czEg ‘’kCnsu fofufnZ’kfUr AA
‘’kSok ;eh’ka f’ko bR;okspu~
;a oS".kok fo".kqfjfr LrqofUr~
cq}LrFkk vk;Zfuf/k ckS} tSuk%
lr Jh vdkysfr p fl[; lUr% AA
lkLrsfr dsfpr dfrfpr dqekj%
Lokehfr ekrsfr firsfr HkDR;k A
;a izkFkZ;Urs txnhf’krkje~
l ,d ,o izHkqjf}rh;k AA

v[k.M fgUn QkSt /otxhr

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,
झण्डा ऊँचा रहे हमारा।
सदा शक्ति सरसाने वाला
प्रेम-सुधा बरसाने वाला
वीरों को हरसाने वाला
मातृभूमि का तन-मन सारा,
झण्डा ऊँचा रहे हमारा। 1।
शान न इसकी जाने पाये
चाहें जान भले ही जाये
विश्व विजय कर के दिखलायें
तब होवे प्रण पूर्ण हमारा,
झण्डा ऊँचा रहे हमारा। 7।

uskV& /ot Qgjkus ds ckn dsoy izFke o vfUre vUrjk xk;k tkrk gSA

मुख्य क्रियाकलाप (Main Activity)

ए0एच0एफ0 स्थापना दिवस - egku dzkfUrdkjh 'kqHkk"k pUnz cks'k dh tUe t;Urh ds 'kqHk volj ij vk;ksftr gksrk gSa] ;g vaxzsth eghus ds tuojh ekg esa 23 rkjh[k dks euk;k tkrk gSA vej toku T;ksfr ij ekY;kiZ.k lekjksg] fdlh lelkef;d fo"k; ij ,-,p-,Q- O;k[;ku vkSj lkgfld vfHk;kuksa tSls dk;Zdze vk;ksftr fd, tkrs gSaA
गणतंत्र दिवस शिविर (आर0डी0सी0) - izfro"kZ ;g f’kfoj 26 tuojh ls 29 tuojh rd vk;ksftr fd;k tkrk gSA blesa pqus gq, t;fgUn Hkkx ysrs gSaA
अखण्डता दिवस शिविर (आई0डी0सी0) - ,-,p-,Q- ikB~;dze esa [ksyksa dks 'kkfey djus ds lkFk v[k.Mrk fnol f’kfoj dk vk;kstu izfro"kZ vxLr ekg esa 14 vxLr dks jk"Vªh; Lrj ij fd;k tkrk gSA lHkh izns’kks ls ,-,p-,Q- f[kykM+h blesa Hkkx ysrs gSaA

स्कूलों/कालेजों में ए.एच.एफ. की स्थापना

(Raising of AHF in Schools/colleges)

जो स्कूल/कालेज ए0एच0एफ0 खोलना चाहते हैं उन्हें एक प्रार्थना पत्र संस्थान के निर्देशक या अपने क्षेत्र के D.C.O. (Divisional Command Officer) को प्रेषित करना होता है। स्कूल/कालेज में ए0एच0एफ0 को सुरूचिपूर्ण संचालित करने के लिये , निम्न बातों के प्रति स्कूल/कॉलेज प्रशासन को तैयार रहना होगा।

  1. निर्धारित जयहिन्दो की संख्या पूरी करने की जिम्मेदारी स्कूल/कालेज की होगी।
  2. स्कूल/कॉलेज द्वारा कपड़ों तथा उपकरणों के रखरखाव के लिये स्टोर रूम तथा आफिस की व्यवस्था की जायेगी।
  3. स्कूल/कॉलेज उचित परेड ग्राउन्ड की व्यवस्था करेगा। व उपलब्ध साजो- सामान, उपकरण,वाहन आदि की व्यवस्था करेगा।
  4. स्कूल/कॉलेज शार्ट रनेज की व्यवस्था करेगा या रनेज के उपयोग की व्यवस्था करेगा।
  5. स्कूल/कॉलेज पात्र षिक्षक, जो ए ए ओ एसोसिएट ए एच ऑफिसर बन सके, की व्यवस्था करेगा।
  6. स्कूल/कॉलेज ए0एच0एफ0 के क्रियाकलाप में भाग लेने के लिये ए ए ओ एसोसिएट ए एच ऑफिसर तथा जयहिन्द को समय पर भेजेगा।
  7. विद्यालय के समय होने वाले ए.एच.एफ. कार्यक्रम में उपस्थित जयहिन्द की उपस्थिती कक्षा रजिस्टर में दिखायेगा ।


,0 ,p0 ,Q0 t;fgUn dks izf’k{k.k gsrq rhu fMohtu esa ckaVk x;k gSA
  1. lhfu;j fMohtu
  2. twfu;j fMohtu
  3. xYlZ fMohtu
,0 ,p0 ,Q0 t;fgUn ds izf’k{k.k dks nks Hkkxksa esa ckaVk tk ldrk gSA
  1. laLFkkxr izf’k{k.k & blesa Fky lsuk@ukS lsuk @ok;q lsuk ls lEcfU/kr fo"k;ksa dk cqfu;knh izf’k{k.k Ldwy@ dkyst@ fo0fo0 esa fn;k tkrk gSA
  2. f’kfoj izf’k{k.k & blesa iz;ksxkRed izf’k{k.k mu lHkh fo"k;ksa dk fn;k tkrk gS ftudk Ldwy@dkyst esa izf’k{k.k laHko ugh gSA f’kfoj izf’k{k.k esa t;fgUn dk ?kj ls ckgj ds thou dk jksekap o izlUUkrk dk vuqHko gksrk gS rFkk lg;ksxh Hkko] Vhe Hkkouk] lkewfgd esy feyki] pfj= usr`Ro ds xq.k] vkRe fo’okl rFkk vkRe fuHkZjrk ds xq.kksa dk fodkl djus esa lgk;rk feyrh gSA

ए0 एच0 एफ0 शिविर (AHF Camps)

,0 ,p0 ,Q0 t;fgUn ds fy, izfro"kZ fuEu f’kfoj vk;ksftr fd;s tk ldrs gSa%&
1. Annual Training camps
2. Social service camps.
3. All India Summer Training camps..
4. Advance leadership course
5. Course at Himalayan Mount-eering Institute
6. Para Troopers camps.
7. Attachment regular Police & Army.
8. National Integration camps
9. Republic Day Camp. (R.D.C.)
10. Heaking and Treaking Camps.
11. Rafting & Sainik Camp
12. Integrate Day Camp (I.D.C.) etc...

वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (Annual Training Camp)

इस शिविर का मुख्य उद्देष्य जयहिन्दों को सामूहिक रूप से 1+1+1 वर्षीय परीक्षा के पाठ्यक्रम से सम्बन्धित प्रशिक्षण देना तथा जयहिन्दों में नेतृत्व के गुणों का विकास करना है। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में ड्रिल, किट लेआउट, क्वार्टर गार्ड, फायरिंग, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की प्रतियोगितायें आयोजित की जाती है।

ए.एच.एफ. प्रशिक्षण से छात्रो को लाभ

  1. ए0एच0एफ0 के प्रषिक्षण से छात्रों में समाज सेवा, मिल जुलकर कार्य करने की भावना, नेतृत्व, अनुषासन तथा आत्म विष्वास का विकास होता है।
  2. चूंकि ए0एच0एफ0 में प्रषिक्षण हेतु विभिन्न षिविरों का विभिन्न स्थानों पर आयोजन किया जाता है। अतः छात्रों को महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, औद्योगिक तथा सामुदायिक केन्द्रों का भ्रमण करने का अवसर प्राप्त होता है। जिसके कारण उनका ज्ञान बढ़ता है तथा उनमें रचनात्मक कार्य करने की लगन उत्पन्न होती है।
  3. ए0एच0एफ0 में छात्र को नागरिक सुरक्षा तथा स्वयं की सुरक्षा की उचित षिक्षा दी जाती है जिससे छात्रों में राष्ट्र सेवा की चित्तवृत्ति जाग्रत होती है।
  4. ए0एच0एफ0 के जयहिन्द को नियमित पुलिस/सेना के साथ संलग्न करने का प्रयास किया जाता है जिससे वह पुलिस/फौज के जीवन से वाकिफ हो सकें।
  5. ए0एच0एफ0 के जयहिन्द को पर्वतारोहण, राफ्टिंग, पैराशूट से छलांग लगाने का प्रशिक्षण देने का प्रयास किया जाता है जिससे उनमें साहसिक कार्य की क्षमता विकसित होती है।

ए0एच0एफ0 जय हिन्द कल्याण संस्था कोष

,0,p0,Q0 }kjk vk;ksftr fdz;kdykiksa ds nkSjku t;fgUn dh e`R;q ;k 100 izfr”kr viaxrk dh fLFkfr esa lfefr o funsZ’kd ds funsZ’kkuqlkj foRrh; lgk;rk miyC/k djk;h tkrh gSA vU;Fkk dh fLFkrh esa lfefr o funsZ’kd dk fu.kZ; vfUre o loZekU; gksxk A

f’k{kk ds {ks= esa mRd`"V iznlZu djus okys ,0,p0,Q0 t;fgUn dks okf"kZd Nk=o`fRr;ka iznku dh tkrh gSA ¼l½ t;fgUn us v[k.M fgUn QkSt esa nks o"kZ dk izf’k{k.k fy;k gks rFkk mldh mifLFkfr 80 izfr’kr gksA

csLV t;fgUn lEeku & twfu;j fMohtu@twfu;j foax] lhfu;j fMohtu@lhfu;j foax esa izR;sd ds xzqi Lrj ij loZJs’B pkj t;fgUn dks 3500&3500 ds iq#"dkj fn;s tkrs gS rFkk f}rh; loZJs"B pkj t;fgUnks 2500&2500 #0 fn;s tkrs gSaA t; fgUn dk p;u lkekU; Kku ijh{kk] lfoZl lCtsDV ijh{kk o lk{kkRdkj ysdj fd;k tkrk gSA

ए.एच.एफ. में भर्ती होने के लिए आवश्यक सामग्री व योग्यतायें

2 वर्षीय प्रमाणपत्र के लिए कक्षा 6.7,8,9,10,11 के छात्र जूनियर वर्ग में भाग ले सकते हैं। सर्वप्रथम 1 किलो मीटर की सफल दौड़, शारीरिक मापदंड और लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर ।
  1. 1. आधार कार्ड 2. राष्ट्रीयकृत बैंक खाते की पासबुक 3. तीन पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो 4. भर्ती के लिए फार्म फीस मात्र 700/- 5. वर्दी फीस मात्र 1400/- 6. 1+1+1 रिन्यूअल फीस 700/- एवं प्रति प्रशिक्षण कैम्प एन्ट्री फीस समिति द्वारा निर्धारित होगी ।
  2. भर्ती होने पर आपको वर्दी दी जायेगी जैसेः- 1.बैरेट पगडी (ग्रीन/मैरून) 2. शर्ट (कारगिल चेक) 3. ट्राउजर ड्रिल (कारगिल चेक) 4. साॅक्स (खाकी) 5. बूट ऐंकल/ब्लैक (सिर्फ स्थाई के लिए) 6. ए.एच.एफ. बैच कैप 7. ए.एच.एफ.टाइटल सोल्डर 8. हैंकल 9. बेल्ट ब्लैक 10. लाईनर 11. ए.एच.एफ. टाईटल चेस्ट 12. तिरंगा बाजू पट्टीका 13. अषोक और बीसल ।
  3. ए.एच.एफ. के प्रमुख कार्यक्रम :- 1.साप्ताहिक दो परेड 2. दो वार्षिक प्रषिक्षण कैम्प (एक अनिवार्य) 3. स्थापना दिवस 23 जनवरी , अखण्डता दिवस 14 अगस्त , गणतंत्र दिवस 26 जनवरी इत्यादि।

आवश्यक निर्देश :-

1- ड्रेस धोकर एवं प्रेस करके तथा जूते (स्थाई के लिए) पॅालिस करके ही जमा करे
2- ड्रेस जमा होने की सूचना मिलते ही तुरन्त ड्रेस जमा करे (कटी फटी व गन्दी वर्दी जमा नही होगी)
3- परेड छोडने/निर्देषो का पालन नही करने या समय पर नही पहुँचने पर 30/- रू अधिभार देय होगा
4- ए.एच.एफ. प्रषिक्षण कैम्प छोडने पर 500/- रू अधिभार देय होगा।

नोटः-

  1. भरा हुआ फार्म वापस नही होगा|
  2. कद काठी में बेहद कम, दिवालिया व पागल मानसिक रोगी व किसी भी प्रकार से कमजोर, विकलांग (दिव्यांग) छात्र ए.एच.एफ. में भर्ती का पात्र नही होगा ।

वर्दी धुलने के तरीके

वर्दी गन्दी हो जाने पर, अधिक पसीना आने पर , किसी प्रकार का दाग लग जाने पर वर्दी को अवष्य साफ कर ले सर्वप्रथम वर्दी को उल्टी कर ले तथा ईजी से भिगो ले लगभग 5 मिनट तक ईजी मे भिगोने के बाद हल्के हाथो से वर्दी के कालर या हाथ बैण्ड को अच्छे से साफ करे। सूखने के बाद वर्दी मे हल्का गर्म प्रेस ही करे। वर्दी को धुलने के लिए ईजी के अलावा किसी भी अन्य वासिंग पाउडर सा साबुन का प्रयोग बिल्कुल नही करे। वर्दी को धुलते समय खर्रा या बैट का प्रयोग बिल्कुल न करे। वर्दी को धूप मे नही सुखाएं।

ग्रीन कारगिल चेक वर्दी पहनने के नियम

ए एच एफ सभी कार्यक्रम सर्वप्रथम जैसेः-सैन्य प्रषिक्षण कैम्प राज्यीय व अन्तर्राष्टीय भ्रमण कैम्प, घोष कैम्प या कमाण्डर के इजाजत के बिना वर्दी का इस्तेमाल नही करना चाहिए।

वर्दी पहनकर अकेले या मित्रो के साथ सार्वजनिक स्थानो जैसेः-रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड ,खेल मैदाल बाग बगीचे, हाइवे माल या भीडभाड वाली जगह इत्यादि पर समूह के बिना वर्दी का प्रयोग नही करना चाहिए।

ए एच एफ द्वारा दिया गया परिचय पत्र अपने पास अवश्य रखे।

Privacy Policy  |   Refund Policy  |   Terms & Condition
Copyrights © 2013-14 Detective RBI Designed By The Tech Solution   
F
O
R
M
S
R
E
S
U
L
T
Facebook
YouTube
Twitter
Instagram
Koo